दो घड़े|Hindi Story

 दो घड़े|Hindi Story 


दो घड़े|Hindi Story 


एक बार एक प्रदेश में बहुत जोर की बाढ़ आई। पूरा गांव बाढ़ में बह गया। कुछ दिनों बाद बाढ़ का जोर कम हुआ। उस बाढ़ के पानी में कई चीजें तैर रही थी। 

उसमें दो घड़े भी आपस में आसपास तैर रहे थे। एक घड़ा तांबे का था और दूसरा घड़ा मिट्टी का था। तांबे के घड़े ने मिट्टी के घड़े से कहा कि तुम बहुत नरम मिट्टी के बने हुए हो, अगर तुम मेरे पास आओगे तो सुरक्षित रहोगे। 

तो जवाब में जवाब में मिट्टी के घड़े ने कहा कि तुम बहुत ताकतवर हो अगर मैं तुम्हारे पास आया तो मैं तुमसे टकराकर टुकड़े-टुकड़े हो जाऊंगा।

 अगर तुम सच में भलाई चाहते हो तो तुम मुझसे दूर ही रहो। और मिट्टी का घड़ा दूर ही तैरता रहा। 


शिक्षा: ताकतवर पड़ोसी से हमें सदा दूर ही रहना चाहिए।

दो घड़े|Hindi Story दो घड़े|Hindi Story Reviewed by Kahani Sangrah on अक्टूबर 05, 2024 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.